महराजगंज तराई / बलरामपुर । तुलसीपुर उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन करके बिक्री के लिए ले जा रही बालू से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्राली बालू को खैराहनियां नाला से पकड़ा है। हरैया थाना क्षेत्र स्थित खैराहनियां पहाड़ी नाला में खनन किया जा रहा था। एसडीएम को देखकर ट्रैक्टर चालक भाग निकले। बालू अवैध खनन मे हरैया थाना पुलिस की मिलीभगत की बात की जा रही है। जबकि एसडीएम ने मुखबिर की सूचना पर बालू पर अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है।
सोमवार सुबह 8 बजे के करीब तुलसीपुर एसडीएम विनोद सिंह ने मुखबिर की सूचना पर खैराहनियां नाला से अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्राली को पकड़ लिया। एसडीएम को देखते ही सभी चालक फरार हो गए। एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्राली व एक ट्राली को थाने में सुपुर्द कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक पीएन तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्राली को थाने में लाकर मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है ।