सच दिखाने की जिद...
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के नहर बालागंज स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय पर मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 156 अभ्यर्थी आवेदन लेकर सम्मिलित हुए, जिसमें से 102 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया ।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी एचपी गुप्ता ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 फरवरी को रोजगार मेला आयोजित किया गया। मेले में 156 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। रोजगार मेले में आए हुए कंपनियों में से रोहित हाइब्रिड प्राइवेट लिमिटेड गाजीपुर ने 30, एक्जेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड ने 26, विनुथना फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड फैजाबाद ने 13, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 15 तथा वेलस्पन इंडिया लिमिटेड गुजरात ने 18 अभ्यर्थियों का चयन किया । उन्होंने बताया कि चैन किए गए अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा पद ग्रहण पत्र उपलब्ध करा दिया गया है । उन्होंने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से प्रत्येक माह कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास रहता है। उन्होंने कहा कि रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी sewayojana.up.nic.in पोर्टल पर अपना ऑनलाइन आवेदन करके मौके का लाभ उठा सकते हैं ।
सच दिखाने की जिद...