शहीद दिनेश सिंह की याद में बना शहीद पार्क, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया लोकार्पण

जन एक्सप्रेस ब्यूरो /महराजगंज: देश के वीर सपूत और भारतीय सेना के पैरा कमांडो शहीद दिनेश सिंह की शहादत को स्मरण करते हुए मंगलवार को नगर पंचायत पनियरा में बने शहीद दिनेश सिंह पार्क का लोकार्पण विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

बताया गया कि पैरा कमांडो दिनेश सिंह की मौत 31 मई 2023 को भटिंडा (पंजाब) में ड्यूटी के दौरान हुई थी। देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था।
शहीद दिनेश सिंह के परिवार में उनकी पत्नी अल्पना सिंह, डेढ़ वर्ष की पुत्री अदृजा, और वृद्ध मां मेवाती देवी हैं। शहीद के पिता विश्वनाथ सिंह का निधन वर्ष 2019 में हो चुका है, जबकि बड़े भाई उमेश सिंह परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि शहीद दिनेश सिंह का यह पार्क आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। विधायक ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल ईओ अवनीश कुमार यादव, सभासद राजू पाल, राम नरेश निराला, सत्येंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कनौजिया, अनिल राजभर, मनोज पांडेय, अजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार, विवेकानंद पांडेय सहित तमाम नगर पंचायत कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।






