जन एक्सप्रेस/कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा कानपुर महानगर ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में जीएसटी की विसंगतियों के विरुद्ध जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होते ही उत्तर प्रदेश के करोड़ों व्यापारियों पर बहुत बुरा असर पड़ा।जटिल व विसंगतिपूर्ण जीएसटी बिना राय सलाह के लागू कर दी गई जिसका उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के व्यापारियों ने विरोध किया।नोटबन्दी के बाद इंसेक्टर राज व जटिलता को बढ़ाने वाली जीएसटी की वजह से लाखों व्यापारी व्यापार बंद करने को मजबूर हुए हैं। जीएसटी इतनी जटिल व विसंगतिपूर्ण है कि लागू होने के बाद से अब तक लगभग 900 से ज़्यादा संशोधन हो चुके हैं जो इस बात का प्रमाण हैं की सरकार ने बगैर तैयारी बगैर सलाह किये और बगैर व्यापारियों को विश्वास में लिए ही नोटबन्दी की ही तरह जीएसटी भी लागू कर दी थी। ज्ञापन सौंपने वालों में शुभ माहेश्वरी रचित पाठक मनोज चौरसिया आर्य अनुज अग्रवाल राम यादव गुड्डू रसिक यादव अरुण कुमार शफीक सुनार बॉबी सिंह सोनू वर्मा शानू सोनकर वारसी आदि लोग मौजूद भूपिंदर सिंह आदि रहे।

सपा व्यापार सभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सच दिखाने की जिद...
सच दिखाने की जिद...