पुलिस कर्मियों की पदोन्नति पर एसपी महराजगंज ने स्टार लगाकर किया सम्मानित

जन एक्सप्रेस/महराजगंज। जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने 08 पुलिस कर्मियों की पदोन्नति पर उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया। यह सभी पदोन्नत पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
पदोन्नति मिलने से पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर देखी गई, और उन्होंने इसे अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर ढंग से निभाने की प्रेरणा बताया। एसपी ने इस अवसर पर सभी कर्मियों को बधाई दी और उनसे उम्मीद जताई कि वे अपने नए पद पर ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करेंगे।
जनपद मे तैनात कुल 08 कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए रुपेश कुमार राव सीसीटीएनएस प्रभारी , विकाश कुमार यादव (थाना सोनौली),शिवानन्द पासवान( सर्विलांस से), अनूप कुमार (थाना कोठीभार), सत्यवती सिंह( थाना सिन्दुरिया) ,परवेज आलम( थाना भिठौली), मिथिलेश साहनी (थाना चौक) व श्रीराम(पुलिस कार्यालय) समस्त पुलिस कर्मियों को ग्रेड बी के पद पर पदोन्नति होने पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा मिठाई खिलाकर व कंधे पर स्टार लगा कर शुभकामनाएं व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने सभी को नई जिम्मेदारियों को भलि भाति समझने व प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किए।
यह भी पढ़े:-






