सच दिखाने की जिद...
आगामी 31 मार्च तक चलेगा यह अभियान, गांव गांव पहुंचेंगे स्वास्थ्य विभाग के वालंटियर
बलरामपुर । सोमवार को एक माह तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया । मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिय में 1 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले दस्तक अभियान के प्रथम चरण का व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ” गुड्डू “व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह द्वारा किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय बहादुर सिंह ने बताया संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित और सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है । विगत 3 वर्षों की भांति वर्ष 2021 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान संचालित किया जाएगा ।इस अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रत्येक मकान पर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त प्राप्त करेंगे तथा क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता मोबाइल नंबर सहित संपूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फॉर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएंगे। घर-घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण से छूट गए शिशुओं तथा व्यक्तियों का पंजीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी ।किसी परिवार में दिमागी बुखार के कारण विकलांग हुए व्यक्ति की सूचना भी फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर एकत्रित की जाएगी ।इस अभियान को सफल बनाने हेतु कुल 11 विभागों को जोड़ा गया है जिनमें से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज /ग्राम विकास विभाग ,पशुपालन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग ,चिकित्सा शिक्षा, विभाग दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग /समाज कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग ,उद्यान विभाग तथा सूचना विभाग सम्मिलित है । उपरोक्त सभी विभागों को उनके द्वारा “संचारी रोग नियंत्रण अभियान – माह मार्च , 2021” में किये जाने वाले कार्यों की ग्रामवार माहवार कार्य योजना तैयार कर ब्लॉक तथा जिला स्तरीय समन्वय समिति को प्रस्तुत कर दिया गया है । अभियान की प्रगति की समीक्षा प्रत्येक शनिवार अंतर विभागीय समीक्षा बैठकों में की जाएगी । इस अभियान के दौरान साफ-सफाई कचरा निस्तारण जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा । सभी विभागों द्वारा व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की व्यापक योजना के अंतर्गत जन सामान्य को संचारी रोगों के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंघल, डॉ एसके श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार ,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जावेद , जिला स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद ,यूनिसेफ की डीएमसी श्रीवास्तव , बीसीपीएम जय प्रकाश पांडे ,सुनील गुप्ता , अमरेंद्र सिंह चौहान ,पवन यादव ,डॉ मोहसिन अली तथा आशुतोष शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सच दिखाने की जिद...