बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर होली महोत्सव समिति द्वारा आयोजित होली ठिठोली कार्यक्रम का आयोजन नगर के रामलीला मैदान में किया गया । कार्यक्रम में जनपद के समाजसेवी एसएससी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ को समिति द्वारा बलरामपुर भूषण के सम्मान से नवाजा गया ।
जानकारी के अनुसार होली महोत्सव समिति बलरामपुर के 33 वें वार्षिकोत्सव मे सम्मान समारोह, सांस्कृतिक संध्या आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा विविध झांकी, कवि सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जिसमे बलरामपुर भूषण सम्मान से धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू डायरेक्टर एस एस सी ग्रुप के साथ-साथ बलरामपुर श्री’ सम्मान से डाक्टर सतीश सिंह को माला व अंगवस्त्र पहनाकर एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। होली ठिठोली समारोह के अन्तर्गत मूर्खाधिराज बने अनिल पांडे चुलबुल व मूर्खाधिपति सुनील दत्त श्रीवास्तव को विशेष माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, एसएससी ग्रुप धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, डॉ सतीश सिंह, समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा डी.पी सिंह बैस, मुख्य संयोजक कृष्ण गोपाल गुप्ता, महामंत्री राधेश्याम मिश्र एडवोकेट, संजय शर्मा, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी युवा समाजसेवी, सहमंत्री सुनील दत्त श्रीवास्तव, डॉ तुलसीश दुबे, अमरीश शुक्ल, चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली, राम मनोरथ मिश्र, आत्मानंद, घनश्याम चौहान, घुनाथ अग्रवाल, सुनील सिंह, पप्पू मोदनवाल, नामित सभासद पंकज गुप्ता, रामप्यारे कश्यप, अनिरुद्ध शुक्ला, अजीत शुक्ला, भानु तिवारी, शफीक अहमद, सवॅजीत गुप्ता सहित तमाम लोग होली महोत्सव समिति के कार्यक्रम में मौजूद रहे ।