उत्तर प्रदेशगाजियाबादराज्य खबरें
नीरजा मोदी स्कूल में छात्रा की आत्महत्या: आईपीए ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से की जांच की मांग
इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंदीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रदान को न्याय दिलाने के लिए लिखा पत्र ।

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद: इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा अमायरा की आत्महत्या के मामले की निष्पक्ष जांच और स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है। आईपीए कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं महासचिव महिपाल रावत ने बताया कि शनिवार एक नवंबर को जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की 9 वर्षीय होनहार छात्रा अमायरा ने चौथी मंजिल से कूद कर मौत को गले लगा लिया था। अमायरा अपने माता पिता की इकलौती संतान थी स्कूल में शिक्षा ले रही होनहार छात्रा अमायरा की आत्महत्या का मामला अत्यंत दुखद , चिंताजनक और पीड़ादायक है। परिजनों के अनुसार, स्कूल में छात्रों द्वारा बुलिंग और अब्यूज शब्द के कारण अमायरा ने यह कदम उठाया गया । विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार छात्रा अमायरा द्वारा घटना से पहले अपनी टीचरों से शिकायत कर बताया गया था कि वह उसे अब्यूज शब्द सुनाकर परेशान कर रहे है उसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा की पीड़ा को अनदेखा किया गया ।घटना के बाद राजस्थान शिक्षा विभाग और सीबीएसई की संयुक्त टीम ने स्कूल में जांच की है, लेकिन लगभग 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए आईपीए ने भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी से मामले का संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है आईपीए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कक्कड़ ने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ न्याय मिलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े हैं हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएंगे ।






