बोन पिनिंग कर कबूतर के टूटे पैर का हुआ सफल उपचार
आक्रामक बिल्ली के जद में आने से तीन जगह से टूट गया था कबूतर का पैर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : रविवार सुबह सबरहद गांव में आक्रामक बिल्ली की जद में आने से एक पालतू कबूतर का पैर तीन जगह से टूट गया। जिसे शाहगंज स्थित पालीवाल पेट्स क्लीनिक पर लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा बोन पिनिंग कर उसका सफल उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी जीशान अहमद लक्का प्रजाति की एक जोड़ी अमेरिकन कबूतर पाल रखा है। रविवार सुबह घर में कबूतर दाना चूंग रहे थे। तभी पहले से घात लगायी बैठी एक जंगली बिल्ली ने आक्रमण कर दिया। उस दौरान मादा कबूतर उसके जद में आ गई और उसका बायां पैर तीन जगह से टूट गया। जिसके बाद पूरा परिवार बेचैन सा हो गया। बहरहाल आनन-फानन में उसे शाहगंज स्थित उक्त क्लीनिक पर लाया गया, जहां पशु चिकित्सक डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने बोन पिनिंग कर उसका सफल उपचार किया। जिसके बाद कबूतर को राहत देख उसके परिजन ने भी राहत की सांस ली और चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।





