हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया जुलूस, दो की मौत, एक घायल
मोहर्रम पर सधनपुर गांव में दर्दनाक हादसा, एसपी ने किया मौके का निरीक्षण, गांव में पसरा मातम

जन एक्सप्रेस जौनपुर (खुटहन)। मोहर्रम के अवसर पर ताजिया दफन कर लौट रहे लोगों का कारवां रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। थाना खुटहन क्षेत्र के सधनपुर गांव में ताजिया जुलूस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है।
ग्रामीणों के अनुसार, ताजिया जुलूस जैसे ही गांव के बाहर पहुंचा, वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में जुलूस का एक हिस्सा आ गया। करंट लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। घटना के बाद गांव में शोक और भय का माहौल है। प्रशासन पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दे रहा है।
पुलिस ने कहा: मामले की गहन जांच की जा रही है। विद्युत विभाग से भी जानकारी मांगी गई है कि हाईटेंशन लाइन को लेकर सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।”





