उत्तर प्रदेशबहराइचशिक्षा-रोज़गार

पयागपुर डायट में शिक्षक सीख रहे गणित किट की सरलतम विधि 

परिषदीय विद्यालय के छात्र खेल खेल में पायेंगे गणित की शिक्षा 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

रामगांव, बहराइच। पयागपुर डायट में जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक गणित किट की सरलतम विधि सीख रहे है। प्रशिक्षण के बाद शिक्षक अपने विद्यालय पहुंच कर छात्र छात्राओं को इस सरलतम विधि के माध्यम से खेल खेल में गणित विषय की शिक्षा देंगे। इस विधि के माध्यम से छात्र छात्राए गणित विषय में निपुण हो जायेंगे।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद के आदेश पर शिक्षक शिक्षा योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में परिषदीय विद्यालय के 522 शिक्षकों को गणित किट का तीन दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण देने के लिए डायट प्राचार्य का चयन किया गया है। 24 अगस्त से संचालित इस प्रशिक्षण में प्रत्येक बैच में 50-50 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए जा रहे है। अब तक चार बैच में शिक्षक प्रशिक्षण हासिल कर चुके है। जिनमें विकासखण्ड पयागपुर के 36, विशेश्वरगंज के 32, हुजूरपुर के 32, जरवल के 45, कैसरगंज के 35, फखरपुर के 33 शिक्षक प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके है। 01 सितंबर से महसी के 35, तेजवापुर के 35, शिवपुर के 40 शिक्षकों को गणित किट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक परिषदीय विद्यालय में पहुंच कर विभाग की ओर से उपलब्ध करायी गयी गणित किट सामग्री के माध्यम से कोषाकृत्तिया, टाइल्स, ब्लाक, खेलमुद्रा, संख्या कार्ड, स्थानीय मांग कार्ड, डोमिनों संख्या कार्ड, घड़ी तथा रस्सी आदि के माध्यम से बच्चे खेल खेल में गणित की शिक्षा हासिल कर सकेंगे। इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण उप शिक्षा निदेशक/प्रचार्य जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण सस्थान पयागपुर उदयराज यादव ने बताया कि इस आधुनिक तरीके से छात्र छात्राए गणित में निपुण होगी।

उन्होने बताया कि प्रवक्ता भौतिक विज्ञान डायट पयागपुर संगीता का विशेष सहयोग मिल रहा है। प्रशिक्षण प्रदेश स्तर से प्रशिक्षित गणित संदर्भदाता पवन कुमार शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव एंव अरविंद शुक्ला द्वारा दिया जा रहा है। इस अवसर पर डायट दशरथ यादव, पवन कुमार श्रीवास्तव, सलीम अंसारी, उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, सुखलाल मिश्रा, रामेश्वर पाठक आदि कई बैच के अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button