उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

फर्जी ट्रस्ट बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, मंदिर प्रबंधकों ने की शिकायत

जन एक्सप्रेस/मड़ियाहूं : मड़ियाहूं चण्डिका देवी दिलावरपुर कस्बा मड़ियाहूं के प्रबंधक नागेश निगम व उप प्रबंधक रवि कुमार केशरी सोमवार की दिन मड़ियाहूं उप निबंधक अधिकारी को लिखित शिकायतीपत्र देकर अवगत कराया गया है

कि चण्डिका देवी मंदिर की संपत्ति को नुक़सान व हड़पने की गरज से कुछ बेईमान व्यक्तियों द्वारा फर्जी रुप से गलत व फर्जी नाम से ट्रस्ट का सोसायटी रजिस्ट्रेशन करवाने की कोशिश का विरोध एवं न कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया आरोप है कि

सैकड़ों साल वर्ष पुरानी मंदिर है कस्बे के कुछ लोगों का नजर मंदिर व जमीन पर पड़ गई है चण्डिका देवी मंदिर की जमीन का विवाद जौनपुर दीवानी न्यायालय में वाद सन् 1990 से चण्डिका देवी मंदिर बनाम मजीद विराधिन है इस जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है वर्तमान समय में मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए बिना न्यायालय के आदेश के किसी भी प्रकार के ट्रस्ट या सोसाइटी का नया रजिस्ट्रेशन कुछ लोगों द्वारा करवाना चा रहा हैं चण्डिका देवी मंदिर का संपत्ति हड़पना चाहते हैं जिसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ, जिला अधिकारी जौनपुर, रजिस्ट्रार महोदय चिर फन्ड कम्पनी रजिस्ट्रेशन वाराणसी उत्तर प्रदेश को लिखित शिकायतीपत्र देकर अवगत कराया है चण्डिका देवी मंदिर का सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से कायाकल्प इस वक्त कराया जा रहा है इस मामले मड़ियाहूं उप निबंधक अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि चण्डिका देवी मंदिर का अभी तक कोई ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button