उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
दबंग मोरम माफिया के आगे प्रशासन बेबस और बौना साबित हो रहा है, जबकि मुख्यमंत्री दे रहे हैं चेतावनी
जबकि अवैध खनन की तस्वीरें खनन निदेशक माला श्रीवास्तव के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाने की दे रहीं गवाही

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर सूबे के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दे रहे हैं चेतावनी, अगर लूट की तो लंगड़ाते नजर आओगे। जबकि सरीला तहसील के इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड -25/9 में भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से मोरम की लूट का कारोबार बदस्तूर धड़ल्ले से बेरोकटोक जारी है। वही बेखौफ और बेलगाम मोरम माफिया ए०एन०बिल्डर, पहलवान ट्रेडर्स के आगे प्रशासन बेबस और बौना साबित हो रहा है। जबकि इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड- 25/9- में एनजीटी के नियमों को ताख पर रखकर खण्ड संचालक भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से रोक के बावजूद कर रहे हैं, जमकर मोरम का अवैध खनन। वही सूबे की तेज तर्रार खनन निदेशक माला श्रीवास्तव के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियाँ। जबकि प्रशासन इस मोरम माफिया के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय बौना और बेबस नजर आ रहा है।






