उत्तर प्रदेशजफराबादराज्य खबरें
बेलाव घाट में मिली लाश,मचा हड़कम्प

जन एक्सप्रेस/जफराबाद: जफराबाद क्षेत्र के गोमती नदी के बेलाव घाट पर शनिवार को एक लाश मिलने से हड़कम्प मच गया।जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

ऊक्त घाट पर शनिवार को किसी स्थानीय व्यक्ति की नजर नदी में औंधे मुंह पड़ी लाश पर पड़ी।उसने लोगों को जानकारी दिया।उसके बाद पुलिस भी पहुंच गई।लाश की शिनाख्त नही हो पाई।एसआई विजय सिंह सूचना पर मौके पर जाकर लाश को बाहर निकलवाया।उन्होंने बताया कि मृतक कई दिन पूर्व डूबा लग रहा है।लाश पानी से फूल चुकी है।सिर के बाल भी नही है।फिलहाल उसके शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।






