मोरम माफियाओं के सामने जिम्मेदार अधिकारी नतमस्तक, तेजतर्रार खनन निदेशक के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रहीं धज्जियाँ
इछौरा झिटकिरी--25/9- ए०एन०बिल्डर में खुलेआम गरज रहीं भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीने, जिम्मेदार अधिकारी कर रहे ईमानदार जिलाधिकारी को गुमराह

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: सरीला तहसील के इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड–25/9- के बेलगाम और बेखौफ पट्टाधारक ए०एन०बिल्डर के साथ ही इस खण्ड के दबंग संचालक एनजीटी के नियमों को खुलेआम ठेंगा दिखाकर भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से दिन-रात मोरम का अवैध खनन कर शासन को लगा रहे हैं लाखों के राजस्व का चूना, वही संयुक्त जांच टीम सिर्फ मोरम के ओवर लोड और अवैध परिवहन कर रहे ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी पूरी होना समझ रही है, जबकि नियमानुसार जिम्मेदार अधिकारियों को मोरम के ओवर लोड और अवैध परिवहन करने वाले ट्रकों के साथ ही सम्बंधित मोरम खण्ड के पट्टाधारक के खिलाफ एफआईआर के साथ ही उस खण्ड को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही भी की जानी चाहिये थी। हालांकि अभी तक 23/16 में 900 घन मीटर के अवैध खनन के खिलाफ की गई सरीला एसडीएम की कार्यवाही के अलावा इस मामले में सम्बंधित मोरम खण्ड के किसी पट्टाधारक और संचालक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते इछौरा झिटकिरी मोरम खण्ड 25/9 के दबंग संचालक प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से मोरम का अवैध खनन कर शासन को लगा रहे हैं लाखों के राजस्व का चूना, जबकि एनजीटी के नियमों का खुलेआम उड़ा रहे हैं मजाक, तो वही ं सूबे की तेज तर्रार खनन निदेशक माला श्रीवास्तव के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाकर ईमानदार जिलाधिकारी घनश्याम मीणा को कर रहे हैं गुमराह। गौरतलब है कि पिछले दिनों भी इस खण्ड में करीब आधा दर्जन प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से खुलेआम मोरम का अवैध खनन होने की तस्वीरें मीडिया की सुर्खियां बनी थी ं, जिसके बाद संयुक्त टीम ने अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग कर रहे ट्रकों पर तो ताबड़तोड़ कार्यवाही की, जबकि ए०एन०बिल्डर, पहलवान ट्रेडर्स के खण्ड-25/9 में गरज रहीं प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों के साथ ही खण्ड में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके चलते इस खण्ड में भारी भरकम प्रतिबंधित पोकलैण्ड मशीनों से आज भी बदस्तूर मोरम का अवैध खनन जारी है। इसके बाद संयुक्त टीम की कार्यशैली पर सवाल उठना तो लाजमी है।






