
जन एक्सप्रेस देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उत्तराखंड पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। पहला चरण 10 जुलाई और दूसरा 15 जुलाई को होगा, जबकि 19 जुलाई को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
महत्वपूर्ण चुनाव कार्यक्रम
नामांकन प्रारंभ: 25 जून
नामांकन की अंतिम तिथि: 28 जून
नामांकन पत्रों की जांच: 29 जून से 1 जुलाई
नाम वापसी की तिथि: 2 जुलाई (सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक)
चुनाव चिन्ह आवंटन:
प्रथम चरण: 3 जुलाई
द्वितीय चरण: 8 जुलाई
मतदान की तिथि:
प्रथम चरण: 10 जुलाई
द्वितीय चरण: 15 जुलाई
मतगणना व परिणाम: 19 जुलाई
89 ब्लॉकों में होगा मतदान, देखें जिलेवार चरण विभाजन
अल्मोड़ा
प्रथम चरण: ताकुला, धौलादेवी…
द्वितीय चरण: सल्ट, स्याल्दे…
ऊधमसिंहनगर, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग — विस्तृत ब्लॉक विवरण खबर के अगले कॉलम में पढ़ें।
मतदाता और सीटों का ब्योरा
कुल मतदाता: 47.77 लाख
पुरुष: 24.65 लाख
महिलाएं: 23.10 लाख
थर्ड जेंडर: 374
कुल सीटें: 66,418
ग्राम पंचायत सदस्य: 55,587
ग्राम प्रधान: 7,499
क्षेत्र पंचायत सदस्य: 2,974
जिला पंचायत सदस्य: 358
मतदान केंद्र और सुविधाएं
कुल मतदान केंद्र: 8,276
मतदान स्थल: 10,529
वाहन ड्यूटी में: 5,620
हल्के वाहन: 3,342
भारी वाहन: 2,278
हर पद के लिए अलग रंग का मतपत्र
ग्राम पंचायत सदस्य – सफेद
प्रधान – हरा
क्षेत्र पंचायत सदस्य – नीला
जिला पंचायत सदस्य – गुलाबी
📞 शिकायत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर
18001804280
साथ ही www.sec.uk.gov.in से मतदाता सूची और आचार संहिता की प्रति डाउनलोड करें।
बरसात में चुनाव: प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
राज्य में पहली बार मानसून के दौरान पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। आपदा की आशंका को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा,
मौसम की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं। सभी तैयारियां पूरी हैं।”






