सड़क हादसे में युवक की मौत पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। बहराइच हुजूरपुर मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक युवक के घर में भी मातम का माहौल है।
थाना रानीपुर पुलिस के अनुसार क्षेत्र के भगहरिया गांव निवासी गोविंद पुत्र रामनरेश बाइक पर सवार होकर रानीपुर बाजार से अपने घर जा रहे थे। नहर पुल के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से वह सिर के बल सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके पहले की स्थानीय लोग उन्हें उपचार के लिए आसपास के किसी अस्पताल में ले जाते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे पटरी का जर्जर होना तथा चौपहिया वाहन का तेज रफ्तार में चलना सड़क हादसे का कारण बन जाता है। विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।