सुल्तानपुर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा लोलेपुर में प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे मोहम्मद सलीम मुस्तकीम सेठ को वाट्सएप पर अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने किसी जे० डी० की तरफ इशारा किया है कि जाकर मिल लो नही तो जान माल से जाओगे।
अपने जान माल की सुरक्षा को ले कर मोहम्मद सलीम ने नगर कोतवाली में तहरीर दे कर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग है। जनपद में कुछ दिनों से धमकी देकर उगाही करने का प्रयास जारी है।सूत्रों के अनुसार कुछ लोग तो चुपके से मांगी गई राशि दे देते हैं। पुलिस के पास शिकायत लेकर जाने की हिम्मत कुछ ही जुटा पाते हैं।बीते दिनों एक रेस्टोरेंट संचालक पर हुआ जानलेवा हमले को इसी उगाही के मामले से जोड़कर देखा जाता है। नगर के चर्चित सलीम मुस्तकीम सेठ को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर नागरिकों में तरह-तरह की चर्चाएं ब्याप्त हैं।