बिहार
नाईन एमएम पिस्टल और चरस के साथ तीन गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण । जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के राजा बाज़ार पश्चिमी गोपालपुर मोहल्ले से पुलिस ने एक किराए के मकान में छिपे तीन अपराधियो को गिरफ्तार किया है। एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
गिरफ्तार बादमाशों में नगर थाना क्षेत्र का ही हर्षित कुमार,मो मोसारिब खान व रोहित कुमार शामिल है। गिरफ्तार किए गए अपराधियो के पास से 9 एमएम का 1 आटोमेटिक पिस्टल,4 जिंदा कारतूस 1 किलो दस ग्राम चरस,2 चाकू,2 बाइक 4 मोबाइल व तीन एटीएम बरामद किया गया है। गिरफ्तार बदमाशो में हर्षित के विरुद्ध नगर थाने में वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट व वर्ष 19 में उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज है।