सीएमएस इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को किया गया जागरूक
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज परिसर में महिला सशक्तिकरण व मिशन शक्ति के तहत उप संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक शाश्वत जोशी तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य के पी यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शुभारंभ अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए ।
उप संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार छात्राओं के अंदर सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए तथा उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । सड़क सुरक्षा को लेकर 1 मार्च सोमवार को सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा से संबंधित गोष्टी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में 127 छात्राओं ने भाग लिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य के पी यादव सहित विभाग के अधिकारियों द्वारा छात्राओं को संबंधित नियमों की जानकारी दी गई । गोष्ठी के माध्यम से छात्राओं से उनके घर से और स्कूल के बीच आने जाने में हो रही समस्याओं विशेषकर बसों में उत्पन्न हो रही समस्याओं के विषय में भी चर्चा की गई। वक्ताओं द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों के सम्मान को लेकर अपील की गई । गोष्ठी में छात्राओं के फीडबैक भी लिए गए । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मी, छात्राएं तथा परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे ।