धर्म परिवर्तन कराने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
एक वर्ष से चल रहा था कथित धर्मांतरण का गोरखधंधा गरीब हिंदू परिवारों को दिया जा रहा था लालच

जन एक्सप्रेस, चित्रकूट: चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना क्षेत्र के धुनुवा गांव में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन व वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं: भारत हरिजन (42 वर्ष) व राम विशाल नाई (50 वर्ष) — दोनों निवासी धुनुवा, थाना रैपुरा। बताया गया है कि ये लोग विगत एक वर्ष से प्रार्थना सभाओं के माध्यम से गरीब हिंदू परिवारों को ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे वादी शिवेंद्र प्रताप सिंह (विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल) की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, लोगों को धन का प्रलोभन देकर, हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की जा रही थीं, और ईसा मसीह की महिमा कथा सुनाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा था।पुलिस ने इस शिकायत पर तत्काल एफआईआर संख्या 245/25 धारा 299 बीएनएस व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 3/5(1) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है, जिनमें महेश निवासी हटवा (थाना मऊ), और 10 से अधिक अन्य संदिग्धों के नाम शामिल हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धर्म परिवर्तन जैसी अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






