जन एक्सप्रेस विपिन सिंह चौहान की विशेष रिपोर्ट
फर्रुखाबाद। झगड़े की सूचना मिलने पर गई पुलिस पर फायरिंग व पथराव करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित दो को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव दारापुर में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर के पहले तो गाली गलौज भी और फिर फायरिंग होने लगी। जिसकी सूचना गस्त पर गए सिपाही धर्मवीर को मिली जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगो ने पुलिस पर ही फायरिंग व पथराव कर दिया। धर्मवीर ने थाने में पत्रकारों के सामने बताया कि वह गस्त पर थे तभी उन्हें जानकारी मिली दारापुर गांव में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर के पथराव और फायरिंग हो गई है । जब दरोगा गोयल तिवारी व दरोगा संजय मौर्य घटनास्थल पर पहुंचे तो उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर ही पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद जब मामला ठंडा हुआ तो पुलिस ने विजय सिंह व पूर्व प्रधान राजकुमार सिंह राठौर को लाइसेंसी बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस क्षेत्रीय जनता से हुई घटना के बारे में जानकारी कर रही है ।