जमीन विवाद में 80 वर्षीय वृद्धा की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो टीमें गठित

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कछोरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गांव में उपला बाँटने के विवाद को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान 80 वर्षीय केवला देवी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका के पुत्र ने 8 लोगों के खिलाफ ( बृजेश ,राकेश ,संजय ,अंकित,सुनील ,केदारनाथ, विवेक और एक अन्य) थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि विवाद लंबे समय से चल रहा था, लेकिन किसी ने इसकी गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया।






