देश

ग्राम पाठशाला को जनजागरण में सहयोग करेगा विश्वविद्यालय : प्रो. संगीता शुक्ला

हापुड़ । ‘ हापुड़ जनपद के पिलखुआ क्षेत्र के गांव देहरा की गलियों में गुरुवार को यही नारा गूंज रहा था। ग्राम पाठशाला द्वारा पिलखुआ के अल आफिया पब्लिक स्कूल से लाइब्रेरी के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका शुभारंभ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने किया।

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला स्वयं भी पूरे गांव का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि ग्राम पाठशाला द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है। ग्राम पाठशाला और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बीच एक एमओयू भी साइन हुआ है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से 600 से अधिक कॉलेज जुड़े हुए हैं, जिसमें लाइब्रेरी खुलवाने के लिए ग्राम पाठशाला का जनजागरण अभियान में विश्वविद्यालय सहयोग करेगा। कॉलेजों से वार्ता करके छात्रों को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर एक बच्चे, जवान और बुजुर्ग के हाथ में किताब होनी चाहिए। एक किताब पढ़ने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है, यदि एक बच्चा पढ़ाई करेगा तो उससे गांव ही नहीं बल्कि देश भी तरक्की करेगा। एक किताब बड़ी से बड़ी मुसीबत को भी आसान कर देती है, इसीलिए सभी बच्चों को पढ़ना चाहिए।

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने ग्राम पाठशाला और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीच हुए एमओयू के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ग्राम पाठशाला द्वारा हरगांव लाइब्रेरी खोलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

पिपलेडा गांव की लाइब्रेरी देखने पहुंचे कुलपति

पिलखुआ स्थित गांव देहरा में जागरूकता रैली के पश्चात गांव पिपलेडा की लाइब्रेरी को देखने के लिए कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला पहुंची। ग्राम पाठशाला द्वारा खोली गई इस लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से भी कुलपति ने वार्ता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button