सच दिखाने की जिद...
जन एक्सप्रेस संवाददाता
शुक्लागंज, उन्नाव। गुरूवार दोपहर एक बजे अप और डाउन लाइन से एक के बाद एक ट्रेनें निकली। जिस कारण गेटमैन ने क्रासिंग बंद कर दी। जिससे जाम लगना शुरू हो गया। वहीं क्रासिंग खुलने के बाद वाहन सवार जल्दबाजी में निकलने लगे। जिससे जाम और पेंचीदा हो गया। इस दौरान एक ओर मरहला और दूसरी ओर नेतुआ गांव तक जाम की स्थिति बनी रही। वहीं जल्दबाजी में निकलने के कारण कुछ वाहन ट्रैक पर फंस गये। जिससे जाम और तीखा हो गया। किसी तरह राहगीरों ने वाहनों को धक्का देकर बाहर निकाला। भीषण चिलचिलाती धूप में वाहन सवार ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। जाम के दौरान पुलिस भी नदारत रही। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के बाद जाम की स्थिति सामान्य हो सकी।
सच दिखाने की जिद...