रामपुर पुलिस की दबिश में फरार वारंटी सूरज दुबे गिरफ्तार, अदालत भेजा गया

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर थाना रामपुर पुलिस ने प्र0नि0 विनोद कुमार के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। लंबे समय से गैर-जमानती वारंट पर फरार चल रहे अभियुक्त सूरज दुबे पुत्र परवेश दुबे, निवासी गोपालापुर, को पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के क्रम में अभियुक्त की तलाश जारी थी, जिसके चलते थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियान के दौरान टीम सुबह से ही संभावित स्थानों पर निगरानी कर रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने गोपालापुर में घेराबंदी की और बिना किसी प्रतिरोध के वारंटी को हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक औपचारिकताएँ पूरी करते हुए सूरज दुबे को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
सूरज दुबे, पुत्र परवेश दुबे
निवासी गोपालापुर, थाना रामपुर, जिला जौनपुर
गिरफ्तारी टीम
1. उ0नि0 नरेन्द्रनाथ मिश्रा, थाना रामपुर, जौनपुर
2. का0 प्रदीप यादव, थाना रामपुर, जौनपुर
पुलिस की इस तत्परता और सटीक कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति और सुदृढ़ हुई है। थाना रामपुर पुलिस का कहना है कि फरार वांछित और वारंटियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






