अमेरिका जाने से पहले और वहां आने के बाद मोदी ने चीन के साथ क्या बड़ा खेल कर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफल अमेरिकी दौरा चीन से बर्दाश्त नहीं हो रहा। भारत ने चीन को चीन के ही जाल में फंसा दिया है। चीन लगातार भारत के पड़ोसी देशों को उसके खिलाफ ही खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसी रणनीति में भारत चीन से भी आगे निकल गया है। आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि अमेरिका जाने से पहले ही भारत ने चीन के साथ एक बड़ा खेल कर दिया था। भारत ने पहले तो सभी को हैरान करते हुए चीन के दुश्मन देश वियतनाम को मुफ्त में एक युद्धपोत दे दिया। अब चीन के दूसरे दुश्मन यानी फिलीपींस का भारत में आगमन हो गया है। फिलीपींस के विदेश मंत्री एनरिक ए मनाओं चार दिवसीय यात्रा पर भारत में रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश एवं कारोबार, नौवहन सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन सहित द्विपक्षीय सहयोग को प्रगाढ़ बनाने को लेकर चर्चा होगी।
फिलीपींस के विदेश मंत्री मनालो भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बैठक में दोनों पक्ष राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, नौवहन सहयोग, कारोबार एवं निवेश, स्वास्थ्य एवं पर्यटन समेत द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों की समीक्षा करेंगे। बयान के अनुसार, दोनों पक्ष आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। फिलीपींस के विदेश मंत्री मनालो 42वें सप्रू हाउस व्याख्यान को संबोधित करेंगे।
चीन के करीबी पड़ोसी वियतनाम को एक हफ्ते पहले ही एक युद्धपोत गिफ्ट किया है। इस युद्धपोत के मिलने के बाद साउथ चाइना सी में वियतनाम की ताकत बढ़ जाएगी। साउथ चाइना सी वो इलाका है जहां चीन गलत तरीके से कब्जे की फिराक में है। चीन साउथ चाइना सी में आर्टिफिशियल आइलैंड बनाकर कई देशों के समुद्री क्षेत्रों पर कब्जा कर रहा है। इन्हीं में से एक देश वियतनाम भी है।