बिहार

नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटते थे PM…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रोजगार मेला की शुरुआत की जा रही है। 22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। रोजगार मेले के तहत 10 लाख लोगों को नौकरी दिए जाने की बात की जा रही है। इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इससे पहले वह नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटते थे। दरअसल, हाल के दिनों में देखें तो बिहार में रोजगार को लेकर लगातार नए दावे किए जा रहे हैं। बिहार में कुछ लोगों को नियुक्ति पत्र भी बांटे गए हैं।
बिहार सरकार का दावा है कि रोजगार को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में रोजगार बड़ा मुद्दा था। तेजस्वी यादव की ओर से 10 लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही गई थी। वही, एनडीए की ओर से भी युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया गया था। केंद्र सरकार के रोजगार मेले को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि हमने पहले ही कहा था कि बिहार में नई सरकार जिस तरह से नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांट रही है, देश इस मॉडल को मानेगा। आज क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री इससे पहले क्यों नहीं बांटते थे… हमने शुरूआत की है, जिसको कोई कॉपी कर रहा है। पीएमओ ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button