अयोध्या पहुंचे भाकियू अध्यक्ष ने किया रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन
अयोध्या। पहली बार रामनगरी अयोध्या पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली में चल रहे धरने को सरकार लंबा खींचना चाहती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, हम अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन अब लोगों तक पहुंचकर सरकार की कथनी करनी को उजागर करेगी। राम के नाम पर सत्ता पाने वाले राम के वंशजों पर ही कर रहे जुल्म बस्ती में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने जा रहे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने अयोध्या में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया, इसके बाद वह रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के दरबार मे हाजिरी लगाई और प्रधानमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान राम हमारे पूर्वज हैं, मैं पहली बार अयोध्या आया हूँ, मुझे बहुत खुशी है। उन्होंने मांग की है सरकार तीनों किसानों विरोधी कानून व एमएसपी को वापस ले। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा ने भगवान राम के नाम पर सत्ता हासिल की है और उन्हीं राम के वंशजों पर जुल्म कर रही है। तीनों किसान विरोधी बिल को वापस ले सरकार पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा किसान विरोधी कानून के खिलाफ जो आंदोलन चल रहा है, वह सिर्फ किसान हिट के लिये है। उन्होंने कहा हम किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं, बल्कि केवल एक मांग कर रहे हैं कि सरकार किसान विरोधी कानून को वापस ले। उन्होंने कहा कि किसान कृषि कानून में संशोधन की मांग कर रहे हैं और वार्ता को भी तैयार है लेकिन सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है।