उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) पर कार्यशाला आयोजित

बीएलओ करेंगे घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का शत-प्रतिशत वितरण

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) के संबंध में आज कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में बीएलओ के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि 01 जनवरी 2026 की अर्हता को दृष्टिगत रखते हुए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे। नए मतदाता एवं स्थानांतरित मतदाताओं के लिए फार्म-6 और फार्म-8 के साथ आवश्यक घोषणा पत्र (Declaration) भी भरवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र वितरण एवं प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप बीएलओ मतदाताओं के विवरणों का घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं, जिससे एक शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके। उन्होंने सभी बीएलओ से अपील की कि वे अपने कार्य को निष्ठा, पारदर्शिता, धैर्य और संयम के साथ करें तथा शत-प्रतिशत गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित करें।

सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन
उन्होंने कहा कि “शुद्ध मतदाता सूची ही निष्पक्ष निर्वाचन की पहचान है,” इसलिए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि जिले में निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक सशक्त एवं विश्वसनीय बन सके।

इस कार्य में लेखपाल, सीडीपीओ, सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी सहयोग करेंगे।
कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, तहसीलदार सदर, सीडीपीओ तथा सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button