विदेश

रूस के आक्रमण के बाद पहली बार Canada की यात्रा पर जेलेंस्की

यूक्रेन:  राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के आक्रमण के खिलाफ पश्चिम के सहयोगी देशों का समर्थन हासिल करने के अपने प्रयासों के तहत शुक्रवार को कनाडा की संसद को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यालय ने बताया कि जेलेंस्की वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और सांसदों से मुलाकात के बाद ओटावा पहुंचने वाले हैं। ट्रूडो के जेलेंस्की का अभिवादन करने और शुक्रवार को संसद को संबोधित करने की भी संभावना है।

फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद जेलेंस्की की यह पहली कनाडा यात्रा है। इससे पूर्व युद्ध शुरू होने के बाद उन्होंने कनाडा की संसद को ऑनलाइन संबोधित किया था। जेलेंस्की और ट्रूडो ओटावा से टोरंटो जाने वाले हैं जहां वे यूक्रेनी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे।

कनाडा में यूक्रेन के करीब 14 लाख लोग निवास करते हैं जो कुल आबादी का करीब चार प्रतिशत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र और व्हाइट हाउस के दौरे के बाद कनाडा की यात्रा कर रहे हैं।

कनाडा के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत बॉब रे ने कहा कि कनाडा आकर जेलेंस्की को यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि उनका देश यूक्रेन युद्ध में किस तरह से समर्थन कर रहा है।

रे ने कहा, ‘‘हमने उनकी मदद के लिए काफी कुछ किया है और हमें और करने की जरूरत है। हमलोग यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए हर संभव समर्थन करेंगे।’’ कनाडा ने यूक्रेन को 8.9 अरब कनाडाई डॉलर की मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button