वायरल

गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 10,238 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली तीन अनुषंगियों ने उत्तर प्रदेश में छह लेन वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए वित्त की व्यवस्था कर ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित की जाने वाली इस परियोजना के लिए उसकी अनुषंगियों को कर्जदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का वित्त मिल गया है। इस परियोजना अनुबंध की अवधि 30 साल की होगी जिसमें तीन साल की निर्माण अवधि भी शामिल है।

उत्तर प्रदेश में मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जिसे ‘डिजाइन, निर्माण, वित्त, परिचालन एवं हस्तांतरण’ (डीबीएफओटी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। अडाणी एंटरप्राइजेज की तीन अनुषंगियां- बदायूं-हरदोई रोड प्राइवेट लिमिटेड, हरदोई-उन्नाव रोड प्राइवेट लिमिटेड और उन्नाव-प्रयागराज रोड प्राइवेट लिमिटेड मिलकर इस परियोजना का विकास करेंगी।अडाणी एंटरप्राइजेज के सड़क कारोबार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पी माहेश्वरी ने कहा कि इस परियोजना के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने 10,238 करोड़ रुपये की समूची कर्ज जरूरत को पूरा करने पर सहमति दे दी है। अडाणी समूह के सड़क कारोबार में अब 18 परियोजनाएं शामिल हो चुकी हैं जिनके तहत 6,400 किलोमीटर लंबे लेन का विकास किया जाएगा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button