वायरल
गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 10,238 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली। अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली तीन अनुषंगियों ने उत्तर प्रदेश में छह लेन वाली गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए वित्त की व्यवस्था कर ली है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत विकसित की जाने वाली इस परियोजना के लिए उसकी अनुषंगियों को कर्जदाताओं से 10,238 करोड़ रुपये का वित्त मिल गया है। इस परियोजना अनुबंध की अवधि 30 साल की होगी जिसमें तीन साल की निर्माण अवधि भी शामिल है।