देश
विधानसभा के बाहर बीजेपी का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
हजारों गायों की मौत पर राजस्थान में बड़ा बवाल देखने को मिला है। लंपी वायरस को लेकर बीजेपी ने हल्ला बोल किया है। कार्यकर्ताओं और कई ऐसे लोग इस प्रदर्शन में जुड़े हैं और गहलोत सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इस वायरस की वजह से कई पशुओं की जान गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो करीब 60 हजार गायों की मौत हो चुकी है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि लापरवाही की वजह से ही इतनी बड़ी संख्या में इन पशुओं की जान गई है।