वायरल
अक्टूबर के पहले पखवाड़े में ईंधन बिक्री बढ़ी
त्योहारों के मौसम में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से परिवहन ईंधन की मांग भी बढ़ी है जिसकी वजह से अक्टूबर के पहले पखवाड़े में भारत में ईंधन की बिक्री भी अधिक रही। पेट्रोलियम उद्योग के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में पेट्रोल और डीजल की बिक्री सालाना आधार पर 22-26 प्रतिशत बढ़ी। 1-15 अक्टूबर के बीच पेट्रोल की बिक्री 22.7 फीसदी बढ़कर 12.8 लाख टन हो गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 10.5 लाख टन रही थी।