वायरल
जनपद में कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर का शुभारंभ
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी। बुधवार को खीरी में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। जिला मुख्यालय पर एकीकृत कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के परिसर में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ खीरी सांसद अजय मिश्रा टेनी,विधायक सदर योगेश वर्मा व डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने शिलापट का अनावरण व फीता काटकर शुभारंभ किया। जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों की मौजूदगी में वैक्सीनेशन कक्ष में रखें आईएलआर आइसलायंड रेफ्रिजरेटर सहित डी-फ्रीजर का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन के रखरखाव एवं उसके ट्रांसपोर्टेशन की पूरी व्यवस्था के संबंध में गहनता से जानकारी मुहैया कराई।इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बलबीर सिंह, एसीएमओ डॉ संतोष चक, डॉक्टर बी सी पंत अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
Attachments area