वायरल
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ मकर संक्रांति के अवसर पर 51 लाख लोगों को कराएगा सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास
जन एक्सप्रेस/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर-खीरी। सूर्योपासना के महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ भारतवर्ष के 28 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक जनपदों एवं विश्व के 40 से अधिक देशों में एक साथ-एक समय में 51 लाख लोगों को सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराएगा। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराने के लिए व्यापक स्तर पर योग में उच्च शिक्षा प्राप्त योग शिक्षकों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक, अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी ने बताया कि शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति हेतु ऋषियों के द्वारा किए गए योग मंथन से सूर्य नमस्कार का अविष्कार हुआ।नए वर्ष में नए संकल्प के साथ शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने तथा मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सहित विश्व के कई देशों में एक साथ-एक समय में 51 लाख लोग इस योगमय कार्यक्रम का हिस्सा बनकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि लगातार 36 घंटे 18 मिनट सूर्य-नमस्कार का अभ्यास करने वाले विश्व-रिकॉर्डधारी हरियाणा के संदीप आर्या को कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक आशीष अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय प्रभारी हाइम योग के संस्थापक प्रिंस रंजन बरनवाल को बनाया गया है, जिनके दिशा निर्देशन में 80 सप्ताह से अधिक प्रत्येक रविवार को 51 बार सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन लखीमपुर क्षेत्र में किया जा चुका है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही जिन स्थानों पर ऑफलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है वहां स्थानीय प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा।उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि सूर्य नमस्कार का अभ्यास एक प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जाएगा। अभ्यास में भाग लेने वाले व्यक्ति अपनी क्षमता का ध्यान रखते हुए सूर्य नमस्कार करेंगे।आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक योग प्रेमी को महासंघ के द्वारा ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।जनपद मीडिया प्रभारी शिवम पटेल ने जानकारी दी कि धौरहरा में टीम केशरी के सहयोग से नगर पंचायत प्रांगण, राजकीय इंटर कालेज, नगर कोतवाली, लखीमपुर में योग वेलनेस सेंटर फूलबेहड़ एवं नगर के सहयोग से विलोबी मेमोरियल हॉल, रमियां बेहड़, रमुआपुर, लबेदपुर जैसे गांवों में हाइम योग के सहयोग से 12,13 जनवरी को सूर्यनमस्कार पूर्वाभ्यास एवं 14 को ऑफलाइन माध्यम से स्थलीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं हाइम योग 14 को प्रातः 07 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से भी कार्यक्रम का आयोजन करेगा, जिसमें लखीमपुर सहित गोला, निघासन, मोहम्मदी, कस्ता आदि क्षेत्रों के बहुत से लोग जुड़कर सूर्य-नमस्कार का अभ्यास करेंगे।