देश
भारत जोड़ी यात्रा देश की राजनीति के लिए निर्णायक क्षण है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारत जोड़ो यात्रा पार्टी कांग्रेस के लिए बूस्टर खुराक और देश की राजनीति के लिए निर्णायक एवं परिवर्तनकारी क्षण है। रमेश ने अपने राज्यसभा सहयोगी दिग्विजय सिंह के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश लाने और संगठन को नयी ऊर्जा प्रदान करने के लिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं जो साढ़े पांच महीने चलेगी।