लखनऊ और पीलीभीत में पुलिस की बड़ी कामयाबी: खालिस्तानी आतंकियों और जेवर चोर गैंग का पर्दाफाश
पीलीभीत में खालिस्तानी आतंकियों का मुठभेड़ में सफाया
जन एक्सप्रेस/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज सुबह एक बड़ी कामयाबी हासिल की, जब पीलीभीत के पूरनपुर में पंजाब पुलिस द्वारा साझा की गई रियल टाइम जानकारी के आधार पर खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ की। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। ये आतंकवादी 18 दिसंबर को पंजाब में एक चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद फरार हो गए थे और उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में छिपने के लिए आए थे। इस ऑपरेशन में सफलता के लिए पुलिस टीम को सलाम किया गया, और यह सुनिश्चित किया गया कि पंजाब पुलिस से मिली जानकारी पर पुलिस ने पूरी तत्परता से कार्रवाई की।
लखनऊ में बैंक लूट के मामले में बिहार गैंग का पर्दाफाश
लखनऊ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब पुलिस ने 42 बैंक लाकरों से जेवर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया। इस वारदात के बारे में डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि यह बिहार के एक गैंग का काम था, जिन्होंने पहले बैंक की रेकी की और फिर योजना के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा और उनके पास से भारी मात्रा में सोना और चांदी बरामद की। कुल मिलाकर 1 किलो 889 ग्राम सोना और 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद किया गया है। इस मामले में शामिल चार अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस की तत्परता और टीमवर्क ने दी सफलता
प्रेस वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश भी मौजूद थे और उन्होंने पुलिस टीम की तत्परता और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह दोनों घटनाएं पुलिस की नाकामी नहीं, बल्कि सफलता का प्रतीक हैं। पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी और लगातार प्रयासों से न केवल आतंकियों का सफाया हुआ, बल्कि जेवर चोरी जैसे संगीन अपराधों को भी उजागर किया गया। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं।