देश
यातायात कर्मियों की सहायता में उतरे महाविद्यालय के स्वयंसेवक
एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड स्वयंसेवकों ने लोगों को किया जागरूक
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर में सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत 31 जनवरी को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एन सी सी कैडेटों, स्काउट-गाइड व एन एस एस के स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
जानकारी के अनुसार रविवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह के निर्देशन में तथा महाविद्यालय के एन सी सी प्रभारी डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, स्काउट प्रभारी डॉ के के सिंह व मुख्य कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस डॉ राजीव रंजन के संयोजकत्व में कैडेटों व स्वयंसेवकों ने नगर के वीर विनय चौराहा व संतोषी माता तिराहे सहित मुख्य चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ साथ हेलमेट पहनकर ही यात्रा करने की अपील की। इस दौरान वीर विनय चौराहे पर सीनियर अंडर ऑफीसर शिवम दीक्षित व संतोषी माता मंदिर तिराहे पर अंडर ऑफीसर अमित मिश्र के नेतृत्व में एन सी सी कैडेटों ने हेलमेट के बगैर वाहन चलाने वालों से एक घोषणा पत्र भी भरवाया जिसमें वे अपनी गलती मानते हुए भविष्य में बिना हेलमेट वाहन न चलाने का संकल्प लिया। कैडेटों व स्वयंसेवकों के जागरूकता अभियान में यातायात पुलिस का निर्देशन व सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर अंडर ऑफीसर सचिन पाठक, सतीश मिश्र, अर्पित मिश्र व अजय गोस्वामी सहित कई अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहे।