देश

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अवसर पर पायनियर पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए मनाई गई । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी सहित तमाम अध्यापक व अध्यापिकाओं   तथा छात्र-छात्राओं ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  जयंती अवसर पर विद्यालय के बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया ।
जानकारी के अनुसार पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज  मैं स्वतंत्रता आंदोलन के नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में भाषण प्रतियोगिता, खो खो प्रतियोगिता  पोस्टर प्रतियोगिता तथा  स्लोगन  लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इससे पूर्व प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने  नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन एवं आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला और छात्र छात्राओं को उनसे सीख लेने की अपील की। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन त्रिलोकी नाथ शुक्ला एवं राजपाल यादव की देखरेख में आयोजित कराया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर हिंदी तथा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। खेल प्रतियोगिता विद्यालय की पीटीआई विजयलक्ष्मी पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एम पी तिवारी, निदेशक आकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व संतोष श्रीवास्तव, अध्यापिका शिखा पांडे, किरण मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चौहान, रूबी त्रिपाठी, लता श्रीवास्तव, बंदिता शुक्ला, शालिनी शुक्ला व अध्यापक डीडी तिवारी, आरिज अहमद अंसारी, टीएन शुक्ला, जर्रार खान, डीडी पांडे, आरपी यादव, मेराज अहमद, राघवेंद्र त्रिपाठी, राजमणि, एके तिवारी, एके शुक्ला, कपिल निषाद व मनोज शुक्ला सहित तमाम  प्रतिभागी बच्चे मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक डॉ तिवारी ने बच्चों से नेताजी सुभाष चंद्र बोस से देश प्रेम व देश सेवा की सीख लेने की अपील करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button