देश
कांग्रेस 27 साल से नहीं आई तो अब क्या आएगी
पंजाब में प्रचंड चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए इनाम स्वरूप आम आदमी पार्टी ने सांसद राघव चड्ढा को आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए अपना सह-प्रभारी नियुक्त किया। इस साल की शुरुआत में पंजाब में जब आप ने 117 में से 92 सीटें जीतकर 79 प्रतिशत बहुमत हासिल किया तो चड्ढा इसके सह-वास्तुकार माने गए। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी गुजरात में अपने अभियान की अगुवाई करने के लिए एक बड़े युवा नेता को मैदान में उतारने की कोशिश कर रही है, जहां वह पिछले विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।