खेल

राहुल के खराब फॉर्म को लेकर किया बचाव

भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 विश्वकप में जीत के साथ अपने टूर्नामेंट को शुरू किया है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होना है। ये मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम को सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है। इस मैच से पहले एक बार फिर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म को लेकर चर्चा होने लगी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल की फॉर्म को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी के खेलने का अपना तरीका होता है। उन्होंने साफ किया कि केएल राहुल भले ही दो मैचों में रन ना बना सके हों मगर उनकी जगह किसी और को टीम में मौका नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी केएल राहुल ही ओपनिंग करते दिखेंगे।

उन्होंने कहा कि केएल और रोहित की जोड़ी भी काफी अच्छी है। दोनों के बीच में अच्छी साझेदारी होती रही है। राहुल को जब भी अच्छी गेंद मिलेगी वो एग्रेसिव होकर फिर से खेलना शुरू करेंगे। बता दें कि केएल राहुल ने अंतिम बार प्रैक्टिस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी थी।

ऋषभ के बारे में कही ये बात

उन्होंने कहा कि 30 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे। ऋषभ पंत को प्रभावशाली खिलाड़ी बताते हुए उन्होंने कहा कि हम उनकी प्रतिभा और कौशल के बारे में जानते है। उन्हें बस मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार और फिट रहना चाहिए। ट्रेनिंग और प्रैक्टिस सेशन में ऋषभ काफी मेहनत कर रहे है। ऐसे में उन्हें भी टीम में जल्द मौका मिल सकता है। उनके तैयार होने पर मौका जरूर मिलेगा। वर्तमान में वो स्टैंड बाई में रहेंगे।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम काफी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। यहां टीम ने जमकर पसीना बहाया है। ऑस्ट्रेलिया में की गई प्रैक्टिस का भारतीय टीम को जमकर फायदा होगा। पर्थ में भी भारतीय टीम ने प्रैक्टिस की है, ऐसे में मैचों के दौरान ये प्रैक्टिस फायदेमंद होगी।

ऐसा रहा है केएल राहुल का परफॉर्मेंस

टी20 विश्वकप के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल अबतक अपने बल्ले से कोई धमाल नहीं मचा सके है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button