देश
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक को किया सम्बोधित
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के भाजपा प्रभारी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित हो रहे मंडल बैठक को लेकर जनपद में दो दिवसीय प्रवास पर विधानसभा उतरौला के मंडल उतरौला देहात व बांकभवानी की बैठक को सम्बोधित किया । मंडल बैठक में जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, महिला, शोषित, वंचित लोगों के साथ ही समाज के हर तबके के लोगों के लिए कार्य कर रही है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ, कार्यकर्ताओं को टिकट देकर विजय पताका लहराने के लिए कार्य करने जा रही है जिसमें आप सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों का सहयोग वांछनीय है । इस दौरान विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, रमेश जायसवाल, रामदयाल यादव, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री वरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष राम संजीवन तिवारी, कृष्ण कुमार यादव, मंडल प्रभारी जन्मेजय सिंह, ब्लाक संयोजक रमेश चंद्र तिवारी, मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।