गायत्री शक्तिपीठ किदवई नगर ने अनाथों के नाथ कमल कांत तिवारी को किया सम्मानित
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्र गायत्री शक्तिपीठ एच- 2 किदवई नगर कानपुर के तत्वधान में आयोजित की जा रही 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के अंतर्गत रविवार को वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्ण देव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी के अध्यक्ष, चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट को बाल सेवा के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गायत्री परिवार की प्रकाशित पुस्तकें भेंट की गर्इं। इस अवसर पर बोलते हुए कमल कांत तिवारी ने कहा कि अभी तक हम लोग 25,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं और 10,000 से अधिक बच्चों को उसके माता-पिता से मिला चुके हैं । 40 से अधिक बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न जिलों एवं विदेशों में भी कानूनी रूप से गोद दिया जा चुका है यदि आपको ऐसा कोई बच्चा मिले जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है तो वह हमारा निशुल्क डायल नंबर 1098 डायल कर सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता राजीव उपाध्याय शिव विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन सम्मान मिलने पर कमल कांत तिवारी को बधाई दी है।