विकास और स्वच्छता के नाम पर ग्राम प्रधान ने ग्रामवासियों को दिखाया ठेंगा
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर । चौबेपुर विकासखंड अंतर्गत रघुनाथपुर (इंदलपुर जुगराज) में ग्राम प्रधान द्वारा पंचवर्षीय योजना में किसी भी प्रकार का कोई विकास या स्वच्छता का कोई कार्य नहीं किया गया है यह जानकारी वहां के ग्रामीणों ने दी । रघुनाथपुर गांव में जगह जगह भरी हुई नालिया बीमारियों को दावत देती नजर आ रही हैं । जिनमें पानी भरा होने के कारण मच्छर व अन्य बीमारियों उत्पन्न हो सकती हैं, रघुनाथपुर गांव जहां ग्राम प्रधान ने द्वारा कोई विकास कार्य नहीं कराए क्या है जिसके वजह से रघुनाथपुर गांव बदहाली के आंसू रो रहा है । ग्रामीणों की शिकायत पर भी ग्राम प्रधान के कान पर जो नहीं रेंगी । वहीं के अंदर गंदगी का तो वह अलग है जो देखते ही बनता है । नालिया कि महीनों से सफाई नहीं हुई है और गांव के अंदर चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। रघुनाथपुर के रहने वाले वीरेंद्र सिंह और रतन सिंह की माने तू गांव में पिछले 5 वर्षों में ग्राम प्रधान झांकने तक नहीं गए वहीं पंचायत सेक्रेट्री केवल कागजों में ही सफाई और विकास कार्य का पैसा दिखाकर डकार गए । प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत आए हुई धन राशि का एक रुपया भी विद्यालय पर खर्च किया हुआ नहीं नजर आता है । प्राथमिक विद्यालय में चारों ओर गंदगी ही गंदगी है । प्राथमिक विद्यालय में जहां आने वाले बच्चों को शिक्षा दीक्षा दी जानी चाहिए वहां पर विद्यालय के अंदर नाना प्रकार की सब्जियां हो गई गई हैं जिन्हें देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी केवल ऑफिस में बैठकर ही काम करना पसंद करते हैं एक बार भी शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया ऐसा जान पड़ता है । आखिर प्रदेश के मुखिया का स्वप्न स्वच्छ भारत मिशन और पड़ेगा तभी तो बढ़ेगा इंडिया कैसे साकार हो सकता है ।