देश
रूस-यूक्रेन युद्ध के विस्फोटक हो जाने पर भारत ने जताई चिंता
रूस और यूक्रेन के बीच एक बार फिर से युद्ध की स्थिति तेज हो गई है। यूक्रेन का दावा है कि रूस की ओर से जो ताजा हमले किए गए हैं, उसमें कीव में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, दोनों देशों के बीच तेज हुई युद्ध के बात भारत में एक बार फिर से अपनी चिंता व्यक्त की है। भारत में साफ तौर पर कहा है कि बातचीत के जरिए ही दोनों देशों के समस्याओं का समाधान होना चाहिए। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है जिसमें आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया गया और नागरिकों की मौत हुई।