देश
राहुल गांधी को ‘दीक्षा’ देने वाला लिंगायत धर्मगुरु गिरफ्तार
कर्नाटक में लिंगायत मठ के एक प्रमुख संत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारु को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। संत पर कर्नाटक में नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। आपको बता दें कि ये संत कर्नाटक के चित्रदूर्ग में प्रमुख मुरुघा मठ के प्रमुख पुजारी हैं। संत को कर्नाटक के हावेड़ी जिले से हिरासत में लिया गया है। संत पर मठ द्वारा संचालित किए जा रहे संस्था की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। मठ के स्कूल की छात्राओं ने लगातार साढ़े तीन साल यौन शोषण की शिकायत की है। मठ के संत शिवमूर्ति मुरुघा का नाम भी आरोपियों में शामिल है।