मिशन ‘2024’ में जुटे नीतीश…
बिहार: सीएम नीतीश 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे और अगले तीन दिनों तक 2024 से पहले विपक्ष को एक करने के मिशन में जुट गए। सबसे पहले सीएम नीतीश ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बैठक में दोनों नेताओं ने बिहार के अलावा राष्ट्रीय मुद्दों की रणनीति पर बात की। राहुल से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार से एचडी कुमारस्वामी मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान भी जो तस्वीरें सामने आई उसमें नीतीश कुमार और एचडी कुमारस्वामी में बेहद गर्मजोशी दिखी। दोनों ही नेताओं के चेहरे से मुस्कान की झलक रही थी।
आज नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के दूसरे दिन भी राजनीतिक मेल-मुलाकातों का दौर चलता रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीपीआई महासचिव डी राजा से नई दिल्ली में इंद्रजीत गुप्ता मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। इससे पहले सीएम नीतीश ने सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी से नई दिल्ली में गोल मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में भेंट की थी। सीताराम येचुरी ने नीतीश से मुलाकात के बाद कहा कि हमारा स्वागत है कि वे फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है। विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है। पहला टास्क है सबको एकजुट करना।
प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं
नीतीश कुमार ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। नीतीश ने दिल्ली कूच करने से पहले और दिल्ली आगमन के बाद भी साफ किया कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है। बिहार मॉडल को पूरे देश में लागू करने के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार मॉडल क्या है? हम तो पूरे देश का मॉडल बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी। पीएम पद के लिए मैं उम्मीदवार नहीं हूं, कोई दावेदारी भी नहीं है। विपक्ष को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।