पाकिस्तान के पास भारत से बेहतर गेंदबाज
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया की खूब आलोचना हो रही है। इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी टीम इंडिया के आलोचना करते हुए यह कह दिया कि पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी भारतीय गेंदबाजों की तुलना में बहुत ही बेहतर है। पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि जब भी भारत के लिए कोई बड़ा मैच होता है तो उनकी गेंदबाजी उनके लिए परेशानी का सबब होती है। उन्होंने कहा कि एशिया कप में भी मैंने यह देखा है। जो बटलर और हेल्स ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया।
इंजमाम उल हक ने तो यह भी दावा कर दिया कि भारत की तुलना में पाकिस्तान की गेंदबाजी बेहतर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम फाइनल में उनके जैसा प्रदर्शन नहीं करेंगे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 2011 में घरेलू धरती पर विश्व कप जीतने के बाद कोई उपलब्धि हासिल नहीं की है और सीमित ओवरों की क्रिकेट के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने पुरानी शैली का क्रिकेट खेला। वॉन ने साथ ही भारतीय टीम प्रबंधन की ऋषभ पंत का प्रभावी रूप से इस्तेमाल नहीं करने की भी आलोचना की।
भारत का ‘मानमर्दन’ करके इंग्लैंड फाइनल में
स्टार बल्लेबाजों के बल्ले ऐन मौके पर खामोश रहे, गेंदबाजों को लय नहीं मिल सकी और आईसीसी टूर्नामेंटों में बड़े मैच हारने का भारत का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली दस विकेट से हार ने भारतीय टीम का 11 साल बाद आईसीसी खिताब जीतने का सपना और दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों का दिल भी तोड़ दिया।