खेल
जय शाह के बयान पर कम नहीं हो रही पाकिस्तान की बौखलाहट
एशिया कप को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की बौखलाहट का आलम यह है कि वह भारत में अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से बॉयकॉट करने की भी बात कह रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक बयान भी आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि जय शाह ने एक बयान में कहा था कि 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत वहां का यात्रा नहीं करेगा। इसलिए एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। हालांकि, जय शाह ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की इजाजत देना सरकार का काम है। इसमें भी हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।